पेट्रोल 2 महीने के उच्चतम स्तर पर, डीजल स्थिर
नई दिल्ली। 3 दिन तक स्थिर रहने के बाद शनिवार को देश में पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी गई, जबकि डीजल में 2 दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। यह 8 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। यहां डीजल के दाम 30 जून के बाद के निचले स्तर पर स्थिर रहे।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़कर 72.99 रुपए प्रति लीटर हो गई। यह 8 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। यहां डीजल के दाम 30 जून के बाद के निचले स्तर पर स्थिर रहे।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 75.25 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 9 पैसे चढ़कर 78.61 रुपए प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में यह 10 पैसे महंगा होकर 75.80 रुपए प्रति लीटर बिका। दिल्ली के साथ ही कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी डीजल की कीमत स्थिर रही।