बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel price
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (11:24 IST)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल, फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल, फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम - Petrol and diesel price
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के परिणामस्वरूप घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों के गिरावट का सिलसिला जारी है। देश के चार बड़े महानगरों में सोमवार को पेट्रोल की कीमत लगातार पांचवें दिन घटती हुई एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। डीजल नौ माह से अधिक के न्यूनतम स्तर पर आ गया।


राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे घटकर 2018 के निचले स्तर 68.84 रुपए प्रति लीटर रह गया। डीजल 23 पैसे की कमी से 62.86 रुपए प्रति लीटर रह गया। डीजल का दाम इस वर्ष 21 मार्च के बाद का न्यूनतम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते 4 अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपए और 17 अक्टूबर को डीजल 75.69 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल सोमवार को 74.47 रुपए प्रति लीटर रहा। 4 अक्टूबर के रिकॉर्ड भाव 91.34 रुपए की तुलना में मुंबई में पेट्रोल 16.87 रुपए प्रति लीटर घट चुका है। यहां डीजल 65.76 रुपए प्रति लीटर रहा जो 4 अक्टूबर के रिकॉर्ड भाव से 11.54 रुपए प्रति लीटर कम है।

कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 70.96 रुपए और 64.61 रुपए प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में यह क्रमशः 71.41 रुपए और 66.35 रुपए रहे। नोएडा में क्रमशः 69.11 और 62.51 रुपए और गुरुग्राम में 69.87 और 62.86 रुपए प्रति लीटर रहे।
ये भी पढ़ें
सुधीर भार्गव भारत के नए सीआईसी, 4 नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति