बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogguru Baba Ramdev Modi Government
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (15:17 IST)

बाबा रामदेव 35-40 रुपए में बेचेंगे पेट्रोल-डीजल...

बाबा रामदेव 35-40 रुपए में बेचेंगे पेट्रोल-डीजल... - Yogguru Baba Ramdev Modi Government
योगगुरु बाबा रामदेव का कहना है कि अगर सरकार उन्हें टैक्स में छूट दे तो वे 35-40 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेच सकते हैं। एक टीवी कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान बाबा रामदेव ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले सरकार को पेट्रो उत्पादों की कीमतों को कम करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो भाजपा को इसके अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत कम कर सकती है। मैं पेट्रोल डीजल को 35-40 रुपए में बेच सकता हूं।
 
बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग मोदी सरकार की बुराई करते हैं वह उनका अधिकार है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा काम किया है। स्वच्छ भारत अभियान, उनके कार्यकाल में कोई घोटाला न होना, इसके उदाहरण हैं, लेकिन राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
Whatsapp पर आ रहे हैं कमाल के नए फीचर्स, तनाव होगा कम