• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. People arrested for duping
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (11:00 IST)

गिरफ्त में आया पीएम मोदी के नाम से ठगी करने वाला, फ्री लैपटॉप देने का दे रहा था झांसा

गिरफ्त में आया पीएम मोदी के नाम से ठगी करने वाला, फ्री लैपटॉप देने का दे रहा था झांसा - People arrested for duping
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर 2 करोड़ से अधिक युवाओं को ठगने की एक साजिश का खुलासा दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने किया है। साजिश के तहत प्रतिष्ठित आईआईटी से पोस्‍ट ग्रेजुएट युवक ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इसमें नई सरकार के गठन की खुशी में दो करोड़ नौजवानों को फ्री लैपटॉप देने की बात कही गई थी।

साजिश के जरिए आरोपी युवक फ्री लैपटॉप की चाहत रखने वाले नौजवानों का पर्सनल डाटा एकत्रित कर रहा था। ये युवक अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले ही दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने साइबर क्राइम की इस साजिश का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। 
 
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल द्वारा हाल में गठित यूनिट 'साइबर पैड' को सूचना मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। जांच में पता चला कि आरोपी ने एक फर्जी वेबसाइट बनाई। आरोपी व्यक्ति ने अपनी फर्जी वेबसाइट में एक योजना का उल्‍लेख भी किया है।
 
योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार के गठन के उपलक्ष्‍य में 2 करोड़ नौजवानों को फ्र‍ी लैपटॉप दिए जाने की बात कही गई है। लोगों का भरोसा जीतने के लिए वेबसाइट में मेक इन इंडिया मल्‍टीमीडिया मैसेज लोगो का भी इस्‍तेमाल किया गया था। इसके अतिरिक्त इस वेबसाइट में फ्री लैपटॉप के इच्‍छुक लोगों से रजिस्‍ट्रेशन के नाम पर उनका व्‍यक्तिगत डाटा मांगा जा रहा था।
 
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्‍काल इस बाबत आईटी एक्‍ट का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में एक विशेष टीम का गठन किया।
ये भी पढ़ें
Video : पानी की शिकायत लेकर BJP विधायक के पास पहुंची महिला, गुंडों की तरह बरसाए लात-घूंसे