मार्केटिंग के नाम पर पौने 2 करोड़ रुपए की ठगी, कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में लोगों से लगभग पौने 2 करोड़ रुपए की ठगी करने वाली एक कंपनी के निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सदर थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने आज यहां बताया कि श्रीगंगानगर निवासी ललित सिंगल ने वर्ष 2016 में ऑटोग्राफ डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अरविंदर सेठ के खिलाफ दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में कहा गया कि इस कंपनी ने एक जून 2016 को श्रीगंगानगर शहर में मल्टीलेवल मार्केटिंग के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया था।
इस सेमिनार पर ललित सिंगल एवं अन्य ने लाखों खर्च किए थे। कंपनी ने ललित सिंगल को एजेंट बना दिया। इसके बाद ललित के जरिए लोगों ने इस कंपनी में पूंजी निवेश किया। बाद में इस कंपनी ने अपना कामकाज समेट दिया तथा निवेशकों को पैसा नहीं लौटाया।
पुलिस उत्तर प्रदेश चंदौली जिले में दीनदयाल नगर के रहने वाले कंपनी के निदेशक अरविंदर सेठ को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर लाई है। उन्होंने बताया कि अरविंदर सेठ को आज पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश करेगी।