सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. mulayam singh yadav said narendra modi should be prime minister for second time
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (16:13 IST)

मुलायम ने लोकसभा में कही मन की बात, नरेन्द्र मोदी फिर से बनें प्रधानमंत्री

मुलायम ने लोकसभा में कही मन की बात, नरेन्द्र मोदी फिर से बनें प्रधानमंत्री - mulayam singh yadav said narendra modi should be prime minister for second time
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायमसिंह यादव के बयान से सब लोग उस समय सन्न रह गए, जब उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। 
 
सपा के पूर्व मुखिया यादव ने बुधवार को कहा कि मेरी हाथ जोड़कर कामना है कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि सदन में जितने भी माननीय हैं वे फिर से चुनकर आएं।
संसद के आखिरी सत्र में मुलायम ने कहा कि हम लोग तो इतना बहुमत हासिल नहीं कर सकते। अत: मोदीजी आप फिर से प्रधानमंत्री बन जाइए। मुलायम की बात सुनकर वहां मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हंसे बिना नहीं रहे। साथ ही उनकी बातों पर बीच-बीच ठहाके गूंजते रहे।