• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. parliament monsoon session will start from july 19 opposition parties issue delhi ordinance manipur violence
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 16 जुलाई 2023 (21:11 IST)

Parliament Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार, मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष

new parliament
  • 11 अगस्त तक चलेगा सत्र
  • 17 बैठकें प्रस्तावित
  • 21 विधेयक सूचीबद्ध
 
Parliament Monsoon Session : संसद के 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। एक ओर जहां सत्ता पक्ष महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष मणिपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, महंगाई और अडाणी मामले पर जेपीसी गठित करने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। 23 दिनों का यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं।
 
केंद्र भाजपा सरकार ने मानसून सत्र से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं के बीच आम सहमति बनाने के लिए 19 जुलाई को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
21 विधेयक सूचीबद्ध : लोकसभा सचिवालय की बुलेटिन के अनुसार संसद के मानसूत्र सत्र या 17वीं लोकसभा के 12वें सत्र के दौरान लिए जाने वाले सरकारी कार्यों की संभावित सूची में 21 नए विधेयकों को पेश व पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। 
 
इसमें दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक 2023 भी शामिल है। यह विधेयक संबंधित अध्यादेश का स्थान लेने के लिए पेश किया जाएगा।
 
सरकारी सूत्रों ने कहा कि सत्र में महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये जाने हैं, ऐसे में सभी दलों को सत्र चलाने में सहयोग करना चाहिए क्योंकि सरकार नियम व प्रक्रिया के तहत किसी भी विषय पर चर्चा कराने से पीछे नहीं हट रही है। 
 
इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष : मणिपुर हिंसा, रेल सुरक्षा, संघीय ढांचे पर कथित आक्रमण, महंगाई, अडाणी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग, महिला पहलवानों के उत्पीड़न पर चर्चा कराने सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हमलावर रुख को देखते हुए सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है।
कांग्रेस के नेता के. सुरेश ने कहा कि हाल में पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि हम मणिपुर हिंसा,रेल सुरक्षा,संघीय ढांचे पर आक्रमण, जीएसटी को पीएमएलए के दायरे में लाने और महंगाई पर चर्चा कराने की मांग करेंगे। संसद का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू होगा। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
MP में विकास पर्व की शुरुआत, धार को मिली कुक्षी सिंचाई परियोजना की सौगात