शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. panther attacks on reporter
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (12:14 IST)

पैंथर ने मीडियाकर्मी का ऐसे किसा अटैक, पैर जबड़े में दबोचा और फिर...

panther
panther attacks on reporter : एक मीडियाकर्मी पर एक पैंथर के अटैक करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, पैंथर एक नीलगाय का शिकार करने के बाद जंगल की झाडियों में छिपा हुआ था, इस घटना को कवरेज करने के लिए वहां एक मीडियाकर्मी आया हुआ था। कुछ ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे।

इसी दौरान पैंथर ने मीडियाकर्मी पर अटैक कर दिया। पैंथर ने मीडियाकर्मी के एक पैर को जबड़े में दबोच लिया। खुद को बचाने के लिए उन्होंने दूसरे पैर से पैंथर के जबड़े पर मारा, इससे पैर तो छूट गया, लेकिन उसने दोबारा अटैक करते हुए मीडियाकर्मी का हाथ जबड़े में पकड़ लिया।

यहां की है घटना : घटना राजस्थान (Rajasthan) के चौरासी डूंगरपुर जिले के भादर वन के गड़िया भादर मेतवाला गांव की है। जहां कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी पर उसने अटैक कर दिया। पैंथर ने मीडियाकर्मी के पैर को जबड़े में दबोच लिया। इसके बावजूद मीडियाकर्मी हिम्मत दिखाकर पैंथर से लड़ता रहा। वहां मौजूद लोगों ने भी हिम्मत दिखाई और पैंथर को रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू किया गया।

ऐसे किया मीडियाकर्मी पर अटैक : बता दें कि बांसिया निवासी मीडियाकर्मी गुणवंत कलाल नीलगाय के शिकार की घटना को कवर करने पहुंच थे। लोग झाड़ियों में छुपे पैंथर को जंगल की तरफ भगाने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय पैंथर जंगल की तरफ भागने की बजाय लोगों की ओर दौड़ने लगा। पैंथर ने मीडियाकर्मी गुणवंत कलाल पर अटैक कर दिया।

पैंथर ने गुणवंत के एक पैर को जबड़े में कस लिया। गुणवंत ने खुद को बचाने के लिए दूसरे पैर से पैंथर के जबड़े पर मारा। इससे पैर छूट गया, लेकिन पैंथर ने फिर अटैक करते हुए हाथ को जबड़े में पकड़ लिया। इसके बाद करीब 5 मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चलता रहा। वहीं दूर से बैठे देख रहे लोगों ने हिम्मत जुटाई और फिर पैंथर को भगाने का प्रयास करने लगे।  वहां मौजूद लोग रस्सियां लेकर आए और पैंथर को जैसे तैसे बांध दिया। इसके बाद वहां पहुंची वनविभाग की टीम ने पैंथर को रेस्‍क्‍यू किया।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
अमेरिका में BJP समर्थकों ने 20 शहरों में निकाली कार रैली, मोदी के प्रति जताया समर्थन