• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pankaja Munde Supporters get Suicide
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2024 (11:35 IST)

BJP नेता पंकजा मुंडे हारीं तो 4 समर्थकों ने कर ली आत्महत्या, अब मुंडे फूट-फूटकर रोने लगीं

BJP नेता पंकजा मुंडे हारीं तो 4 समर्थकों ने कर ली आत्महत्या, अब मुंडे फूट-फूटकर रोने लगीं - Pankaja Munde Supporters get Suicide
Pankaja Munde Supporters Suicide: भाजपा नेता पंकजा मुंडे की लोकसभा चुनाव में करारी हार हो गई। उनकी इस हार से उनके समर्थकों को इतना सदमा लगा कि 4 समर्थकों के खुदकुशी कर ली। अब मुंडे मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची है। घर की हालत देख कर पंकजा मुंड भी फूट-फूट कर रोने लगीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें कि चुनाव परिणाम आने बाद से अब तक 4 समर्थक सुसाइड कर चुके हैं। बीते दिन भी उनके एक समर्थक ने खुदकुशी कर ली, जबकि पंकजा मुंडे ने वीडियो जारी करके इस तरह के कदम न उठाने की अपील अपने समर्थकों से की थी, बावजूद इसके समर्थक ने सुसाइड कर ली। भाजपा नेता को जब इस बारे में पता चला तो वे मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची। इस दौरान माहौल गमगीन देखकर वे खुद भी फूट-फूट कर रोने लगीं। उनके रोने का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मृतक से परिजनों से घिरी नजर आ रही हैं

कहां से हारी पंकजा : बता दें कि पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। कांटे की लड़ाई में पंकजा मुंडे शरद गुट के बजरंग सोनवणे से 6 हजार वोटों से हार गईं। पंकजा की हार उनके समर्थक बर्दाश्त नही कर पा रहे हैं। रविवार को पंकजा मुंडे ने बीड जिले में एक मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर निकली ही थीं कि गणेश बड़े ने शिरूर कसार में खेत मे जाकर फांसी लगा ली। इससे पहले 7 जून को लातूर के रहने वाले सचिन मुंडे ने आत्महत्या की थी। 9 जून को पांडुरंग सोनवणे ने बीड के अम्बाजोगई में सुसाइड नोट लिख जीवनलीला समाप्त की थी। 10 जून को पोपट वायभसे ने बीड के आष्टी गांव में जान दे दी थी। इन्हीं तीनों मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पंकजा मुंडे पहुंची थीं।
अपील के बाद भी नहीं थमा सिलसिला : पांडुरंग सोनवणे ने सुसाइड नोट में पंकजा मुंडे की हार से निराश होकर सुसाइड करने की बात लिखी थी। इससे पंकजा मुंडे को झटका लगा और उन्होंने एक वीडियो जारी करके समर्थकों से अपील की थी कि कोई भी अपनी जान न दे। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे हो या मैं खुद, हमने कभी भी राजनीति के लिए लोगों और अपने समाज का इस्तेमाल नहीं किया है। लोगों के खुदकुशी करने ने मुझे झटका लगा है। उन्होंने अपील की कि खुदकुशी जैसे कदम न उठाएं। राजनीति में हार जीत लगी रहती है। इंदिरा गांधी भी चुनाव हारीं थी। मेरी सभी से अपील है कि कोई भी खुदकुशी न करें। हम मिलकर फिर से मेहनत करेंगे और अगला चुनाव बहुमत से जीतेंगे।
Edited By Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
पन्नू की हत्या की साजिश का आरोपी निखिल गुप्ता अमेरिका प्रत्यर्पित