मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistan kartarpur sahib
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (23:26 IST)

पाकिस्तान के करतारपुर साहिब दर्शन के लिए सरकार 1 अक्टूबर तक करेगी प्रक्रिया का ऐलान

पाकिस्तान के करतारपुर साहिब दर्शन के लिए सरकार 1 अक्टूबर तक करेगी प्रक्रिया का ऐलान - pakistan kartarpur sahib
नई दिल्ली। सरकार पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया और तौर-तरीकों को 1 अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगी।
 
पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन सचिव बृज राज शर्मा के साथ मुलाकात की और करतारपुर गलियारे के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
 
उन्होंने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए वहां जाने की प्रक्रिया तथा तरीकों को आसान और सार्वजनिक करने की मांग की।
 
बाद में रंधावा ने बताया कि केंद्र सरकार 1 अक्टूबर तक करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया और तौर-तरीकों की घोषणा कर देगी।
 
उन्होंने कहा कि केन्द्र ने पंजाब सरकार की इस मांग को मान लिया है कि करतार साहिब यात्रा से संबंधित वेब पोर्टल पर पंजाबी भाषा में भी जानकारी उपलब्ध होगी।
 
रंधावा ने कहा कि समूचे पंजाब और दुनिया भर में नानक नाम लेवा संगत में करतारपुर गलियारे के प्रति बहुत उत्साह है और वे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन की प्रक्रिया को जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
 
रंधावा ने कहा कि करतारपुर गलियारे का भारत की तरफ निर्माण का कार्य 31 अक्टूबर से पहले ही पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में डेरा बाबा नानक उत्सव का आयोजन कर रही है जिसके लिए श्रद्धालु गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले ही पहुंचने लग जाएंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सीमा प्रबंधन ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डेरा बाबा नानक में एक पुलिस स्टेशन की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड और अस्पताल को अपग्रेड करने पर भी चर्चा की गई।
 
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता कल्पना मित्तल बरुआ और डेरा बाबा नानक उत्सव के समन्वयक अमरजीत सिंह ग्रेवाल भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
NSA अजीत डोभाल ने घाटी में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा, आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश