रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistan defence forums twitter account suspended over fake news
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 नवंबर 2017 (09:00 IST)

भारतीय छात्रा ने किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, सिखाया सबक

भारतीय छात्रा ने किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, सिखाया सबक - pakistan defence forums twitter account suspended over fake news
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने में पाकिस्तान हमेशा से आगे रहता है। इस कवायद में उसे कई बार जलालत भी झेलनी पड़ती है। भारत को बदनाम करने की जो साजिश रचना पाकिस्तान डिफेंस फोरम उस समय भारी पड़ गया जब ट्विटर ने उसके खाते को निलंबित कर दिया। 
 
पूरे मामले की शुरुआत कवलप्रीत कौर के ट्विटर हैंडल पर मौजूद एक तस्वीर से हुई। कवलप्रीत ने भारत में मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर जून 2017 में चले कैंपेन नॉट इन माय नेम में हिस्सा लिया था। उसने अपने ट्विटर हैंडल से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी।
 
इस तस्वीर पर लिखा था कि मैं एक भारतीय नागरिक हूं जो अपने धर्मनिर्पेक्ष संविधान के साथ खड़ी हूं। मैं मुस्लिमों के सांप्रदायिक मॉब लिंचिंग के खिलाफ लिखूंगी। #citizensagainstmoblynching
 
पाक डिफेंस नाम के ट्विटर हैंडल से कवलप्रीत कौर की इस तस्वीर को भारत के खिलाफ मॉर्फ कर के इस्तेमाल किया और कवलप्रीत के संदेश को बदल दिया।
 
छेड़छाड़ की गई तस्वीर में में लिखा था, 'मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि यह औपनिवेशिक इकाई है जिसने नागा, कश्मीर, मणिपुरी आदि राज्यों पर कब्जा किया है।'
 
पाकिस्तान अपने प्रोपेगेंडा में कामयाब हो पाता उससे पहले ही कवलप्रीत ने इस प्रोपेगेंडा की शिकायत ट्विटर से कर दी और ट्विटर ने पाक डिफेंस नाम के इस ट्विटर हैंडल को बंद कर दिया।
चित्र सौजन्य : ट्विटर