मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government and ONGC giving chance to win Rs 10 lakh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (18:31 IST)

घर बैठे कमा सकते हैं 10 लाख, जानिए कैसे...

घर बैठे कमा सकते हैं 10 लाख, जानिए कैसे... - Modi government and ONGC giving chance to win Rs 10 lakh
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए कई आकर्षक योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं से जुड़कर आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार देश में युवाओं का एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ ध्यान बढ़ाने के लिए भी काफी काम कर रही है। इस बार सरकार ने युवाओं को 18 लाख रुपए की बड़ी धनराशि जीतने का मौका दिया है। यदि आप भी सरकार की तरफ से मांगी गई जानकारी पर पूरी तरह फिट बैठते हैं तो यह इनामी राशि मिल सकती है।
 
इस बार सरकार की तरफ से दी जाने वाली 18 लाख की इनामी राशि में पहला इनाम 10 लाख रुपए, दूसरा पांच लाख और तीसरा इनाम 3 लाख रुपए का है। इस राशि को जीतने के लिए आपको एक डिजाइन बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा। ओएनजीसी ने साल 2016 में 100 करोड़ रुपए का स्‍टार्टअप फंड तैयार किया था। 
 
इसके तहत कंपनी एनर्जी सेक्‍टर में युवाओं से मिलने वाले नए आइडिया को प्रमोट कर रही है। इस बार कंपनी ने सोलर चूल्‍हा डिजाइन करने वाले बेस्ट प्रतिभागी को यह इनाम देने की घोषणा की है। इस योजना में भाग लेने के लिए अंतिम तारीख 1 दिसंबर 2017 है। प्रतियोगिता में ओएनजीसी के कर्मचारी, उनके नजदीकी रिश्‍तेदार और एक्‍सपर्ट पैनल से जुड़े लोग हिस्सा नहीं ले सकते।  अधिक जानकारी के लिए आप ओएनजीसी की अधिकृ‍त वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब