शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak deploying fighter jets to Skardu near Ladakh
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2019 (17:07 IST)

Article 370 : पाकिस्तान ने लद्दाख के निकट तैनात किए लड़ाकू विमान, कहीं जंग की तैयारी तो नहीं?

Pakistan
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने लद्दाख के निकट स्कर्दू में लड़ाकू विमानों की तैनाती की है। इससे इस आशंका को बल मिल रहा है कि जम्मू-कश्मीर से Article 370 हटाने से बौखलाया पाक कहीं युद्ध की तैयारी तो नहीं कर रहा है। 
 
हालांकि भारतीय खुफिया एजेंसियां और सेना हालात पर करीब नजर बनाए हुए हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाक सीमा पर युद्ध के लिए साजोसामान भी जुटा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पाक वायुसेना के 3 विमान शनिवार को स्कर्दू इलाके में नजर आए थे। 
 
एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि वह अपनी ताकत दिखाने के लिए एयरफोर्स और सेना के साथ संयुक्त रूप से युद्धाभ्यास की योजना भी बना रहा है।
 
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान इन गतिविधियों की आड़ में भारतीय सीमा में आतंकवादियों को भी धकेल सकता है। क्योंकि इमरान खान कह भी चुके हैं भारत में पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं।