शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. outbreak of cold wave due to western disturbance
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (08:37 IST)

Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई राज्‍यों में बने बारिश के आसार, बिहार में जारी रहेगा शीतलहर का सितम

Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई राज्‍यों में बने बारिश के आसार, बिहार में जारी रहेगा शीतलहर का सितम - outbreak of cold wave due to western disturbance
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ। इसके प्रभाव से कई राज्‍यों में बारिश के आसार हैं और बिहार में शीतलहर का सितम  जारी रहेगा।
 
स्काईमेट के अनुसार हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई जिससे कई स्थानों पर शीतलहर की स्थिति में कमी आई। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रही। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। राजस्थान के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट देखा गया।
 
आज का ताजा मौसम: आज बुधवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है। अधिकांश जगहों से शीतलहर थम सकती है। पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है।
 
11 से 13 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात बढ़ सकता है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तरप्रदेश में घने बादल छाए रह सकते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में तीव्रता में कमी आ सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
RRR ने 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' में रचा इतिहास, 'Naatu Naatu' गाने ने जीता पुरस्कार