• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Open-court SC hearing of SC/ST Act review petition at 2 pm
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (11:54 IST)

एससी/एसटी एक्ट : दोपहर दो बजे होगी खुली अदालत में सुनवाई

SC/ ST act
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय सख्त एससी/एसटी कानून के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने से संबंधित 20 मार्च को दिए अपने फैसले की समीक्षा करने की मांग वाली केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर आज दोपहर को दो बजे खुली अदालत में सुनवाई करेगा। 
 
उच्चतम न्यायालय पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया। अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सोमवार को भारत बंद के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और जान-माल के नुकसान का हवाला दिया था जिसके बाद न्यायालय सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया।
 
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ ने पुनर्विचार याचिका पर दोपहर दो बजे सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति ए के गोयल और न्यायमूर्ति यू यू ललित की मूल पीठ का गठन करने पर भी सहमति जताई। 
 
एजी ने कहा कि यह आपात स्थिति है क्योंकि बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है और उन्होंने आज इस पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दलित हिंसा पर संसद में राजनाथ का बयान