सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Onions, onion market, market
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (19:20 IST)

रुलाएगा प्याज, नया आया पर नहीं घटी कीमतें

Onions
नई दिल्ली। खरीफ मौसम का प्याज बाजार में आने के बावजूद इसका औसत खुदरा मूल्य 40 रुपए प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है जबकि औसत थोक मूल्य तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को प्याज का थोक मूल्य 2100 रुपए प्रति क्विंटल था, लेकिन खुदरा बाजार में यह 40 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था। कुछ रिहायशी इलाकों में अच्छे प्याज की कीमत इससे भी अधिक थी। दिल्ली में प्याज की उपलब्धता होने और थोक मूल्य के भी कम होने के बावजूद खुदरा मूल्य दोगुने से भी ज्यादा है जिसके कारण पता नहीं चल पा रहा है।
 
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों में खरीफ मौसम का प्याज बाजार में आ गया है। इसके बावजूद इसकी कीमत में उछाल जारी है। महाराष्ट्र के नासिक में प्याज का थोक मूल्य मंगलवार को 2067 रुपए और पुणे में 2467 रुपए प्रति क्विंटल था। दोनों जगह प्याज का खुदरा मूल्य क्रमश: 26 रुपए और 35 रुपए प्रति किलोग्राम था। (वार्ता)