गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ONGC built 2 100 bed hospitals for Amarnath pilgrims
Last Modified: जम्मू , शनिवार, 29 जून 2024 (19:39 IST)

Amaranth Yatra : ONGC ने बनाए 100 बेड वाले 2 अस्पताल, अमरनाथ तीर्थयात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं...

Amaranth Yatra : ONGC ने बनाए 100 बेड वाले 2 अस्पताल, अमरनाथ तीर्थयात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं... - ONGC built 2 100 bed hospitals for Amarnath pilgrims
ONGC built 2 100 bed hospitals for Amarnath pilgrims : ओएनजीसी ने कश्मीर में अमरनाथ के 2 बेस कैंप में 100 बिस्तरों वाले 2 अस्पताल स्थापित किए हैं। कंपनी ने कहा है कि वार्षिक यात्रा के बाद भी ये सुविधाएं चालू रहेंगी। अमरनाथ तीर्थयात्रा 52 दिनों तक चलती है और यह 19 अगस्त तक चलेगी। ये अस्पताल चिकित्सा कर्मचारियों के लिए आवास सुविधाओं और गहन देखभाल इकाइयों से सुसज्जित है।
 
यह यात्रा दो रास्तों से की जाती है। पहला रास्ता पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान से और दूसरा रास्ता 14 किलोमीटर छोटा, लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग से शुरू होता है। ओएनजीसी ने कहा कि उसने क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर यह पहल की है।
ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को समझते हुए उसने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अनंतनाग में बालटाल और चंदनवारी-पहलगाम में स्थाई अस्पतालों का निर्माण किया है। इनमें से प्रत्‍येक अस्पताल 100 बिस्तरों, चिकित्सा कर्मचारियों के लिए आवास सुविधाओं और गहन देखभाल इकाइयों से सुसज्जित है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
NEET राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा, प्रधानमंत्री को संसद में जवाब देना चाहिए : तनुज पुनिया