बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. One accused of Mumbai attack arrested from Maharashtra
Written By

मुंबई हमले का एक आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, टाइगर मेमन का है सहयोगी

मुंबई हमले का एक आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, टाइगर मेमन का है सहयोगी - One accused of Mumbai attack arrested from Maharashtra
अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मुंबई 1993 सिलसिलेवार हमलों के एक आरोपी को महाराष्ट्र की राजधानी स्थित एक हवाई अड्डे से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह मुंबई 1993 के सिलसिलेवार विस्फोट के षड्यंत्रकर्ता टाइगर मेमन का करीबी सहयोगी है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एटीएस) केके पटेल ने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के साथ तार जुड़े होने के एक मामले में मुनाफ हलारी को सोमवार सुबह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया।

55 वर्षीय हलारी के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है और वह नैरोबी से यहां आया था और यहां से दुबई जाने वाला था। पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ के दौरान हलारी की मादक पदार्थ तस्करी में भूमिका का खुलासा हुआ था।
ये भी पढ़ें
विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई