मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. al qaeda leader qasim al rimi killed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (08:31 IST)

अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा नेता कासिम अल-रेमी, ट्रंप ने रखा था 71 करोड़ का इनाम

अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा नेता कासिम अल-रेमी, ट्रंप ने रखा था 71 करोड़ का इनाम - al qaeda leader qasim al rimi killed
वॉशिंगटन। अमेरिकी सेना ने यमन में अल-कायदा के नेता कासिम अल-रिमी को मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कुख्यात आतंकी पर 71 करोड़ रुपए का इनाम रखा था। 
 
व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर ये कार्रवाई की गई। 
 
कासिम अल-रेमी, जिहादी संगठन अल-कायदा इन अरब पेनिसुला का नेतृत्व 2015 से कर रहा था। वह अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी का डेपुटी था। 
 
इससे पहले ईराक की राजधानी बागदाद पर एयर स्ट्राइक कर अमेरिका ने ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। 
ये भी पढ़ें
राममंदिर ट्रस्ट पर आमने-सामने 2 शंकराचार्य, स्वरूपानंद ने वासुदेवानंद के शंकराचार्य होने पर उठाए सवाल