गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan's strict warning to India
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जनवरी 2020 (18:14 IST)

भारत की पाक को सख्त चेतावनी, आतंकवादी हमले होने पर कठोर कदम उठाएगा भारत

भारत की पाक को सख्त चेतावनी, आतंकवादी हमले होने पर कठोर कदम उठाएगा भारत - Pakistan's strict warning to India
नई दिल्ली। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने बुधवार को पाकिस्तान पर आतंकवाद का शिल्पकार और निर्यातक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने अपने पड़ोसियों को बिलकुल स्पष्ट कर दिया कि आतंकी हमलों पर वह चुप नहीं रहेगा और कठोर कदम उठाएगा।
 
पाकिस्तान का नाम लिए बिना केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे एक पड़ोसी देश ने अपने क्षेत्रीय संवाद के पहलू के तौर पर स्वेच्छा से आतंकवाद को अपनाया है।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर भारत की समान प्रक्रिया ने उन देशों के बारे में हमारी नीति को बेहतर तरीके से उजागर किया है, जो आतंकवाद को अपनी विदेश नीति के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। हमने स्पष्ट कर दिया है कि नया भारत अपनी सरजमीं पर आतंकी हमलों को चुपचाप नहीं झेलता रहेगा।
 
रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) में 'भारत की पहले पड़ोस नीति : क्षेत्रीय धारणा' विषय पर 12वें दक्षिण एशिया सम्मेलन को उन्होंने संबोधित करते उन्होंने कहा कि हमने दिखा दिया है कि भले भारत अहिंसा, धैर्य और आदर-सत्कार की धरती हैं, लेकिन अपने लोगों की हिफाजत के लिए हम कठोर कदम उठाएंगे।
 
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी ऐसा देश नहीं है जिसने आतंकवाद की चुनौती का सामना न किया है। इस वजह से अनगिनत जानें गई हैं। केवल एक देश है जिसने स्वेच्छा से अपने क्षेत्रीय संवाद के पहलू के तौर पर आतंकवाद को अपनाया है।
 
उन्होंने कहा कि यह (पाकिस्तान) इसका केंद्र, शिल्पकार और निर्यातक बन गया है। कट्टरता आतंकवाद का अटूट हिस्सा है। यह सीमाएं नहीं जानता है और राष्ट्रीयता की पहचान नहीं करता। उस संदर्भ में आतंकवाद की एक बड़ी वजह कट्टरता हमारे क्षेत्र में बढ़ रही है और हम सबको इसके खिलाफ हाथ मिलाना होगा।