गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. On the death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi, Congress targeted the ruling party
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (12:47 IST)

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सियासी घमासान, कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा आरोप

कांग्रेस ने कहा कि आज ऐसे लोग हैं, जो खुद की ब्रांडिंग के लिए राष्ट्रपिता के चश्मे और लाठी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन देशभर में गांधीवादी संस्थानों को नष्ट कर रहे हैं।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सियासी घमासान, कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा आरोप - On the death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi, Congress targeted the ruling party
death anniversary of mahatma gandhi: कांग्रेस (Congress) ने महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और आरोप लगाया कि आज ऐसे लोग हैं, जो खुद की ब्रांडिंग के लिए राष्ट्रपिता (Father of the Nation) के चश्मे और लाठी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन देशभर में गांधीवादी संस्थानों को नष्ट कर रहे हैं। नाथूराम गोडसे ने 1948 में आज ही के दिन बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
खरगे ने कहा कि बापू के विचार आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि सत्य, अहिंसा, सर्वोदय और सर्वधर्म समभाव के बापू के विचार आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं। हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, जो सभी के लिए समानता और उत्थान के उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आइए, भारत की विविधता में एकता की रक्षा करें और सभी के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करें।
राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती है। पूरा विश्व बापू के इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है। राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन। खरगे और राहुल ने गांधी स्मृति पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं।
 
जयराम रमेश ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधा : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि आज से 77 साल पहले महात्मा गांधी की हत्या की गई थी। नाथूराम गोडसे वह व्यक्ति था जिसने बापू पर गोलियां दागी थीं। लेकिन वास्तव में वह एक विचारधारा थी और ऐसे विचारक थे जिन्होंने वह विषैला वातावरण तैयार किया था जिसने राष्ट्रपिता की जान ली। उन्होंने दावा किया कि आज सत्ताधारी दल में ऐसे सांसद हैं जिनसे गांधीजी और गोडसे में से किसी एक को चुनने को कहा जाता है तो वे कहते हैं कि उन्हें सोचना होगा।
रमेश ने कहा कि आज, सत्ता के शीर्ष पर जो लोग बैठे हैं वे गांधीजी के बलिदान को नहीं मानते और कहते हैं कि भारत को आजादी 22 जनवरी 2024 को मिली। आज सत्ता में प्रभावशाली पदों पर बैठे ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने गांधीजी का उसी तरह मजाक उड़ाया है, जैसे उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर का मजाक उड़ाया था।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि आज ऐसे लोग हैं, जो खुद की ब्रांडिंग के लिए गांधीजी के चश्मे और लाठी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन देशभर में गांधीवादी संस्थानों को नष्ट कर रहे हैं। रमेश ने कहा कि महात्मा गांधी की विरासत की रक्षा, संरक्षण और प्रचार-प्रसार करना बेहद जरूरी है तथा 'आइडिया ऑफ इंडिया' का अस्तित्व इसी पर निर्भर है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे