मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. On the 21st birthday, the news of the dead body of the jawan reaching home is outrage
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (17:04 IST)

21वें जन्मदिन पर जवान का शव घर पहुंचने की सूचना से मचा कोहराम

indian army
काशीपुर (उधमसिंह नगर)। इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे कि 2 जुलाई को एक जवान के 21वें जन्मदिन के मौके पर उसके शव के देर रात तक घर पर पहुंचने की मिली सूचना से जवान के घर में कोहराम मचा है। इस मातम से पड़ोसियों का भी दिल पसीज उठा है। परिवार के लोगों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ नम आंखों से जवान के घर जमा है।

बुधवार, 30 जून को कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन गंगटोक की तरफ जाते हुए नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक और दो अन्य जवान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में कुमाऊं रेजीमेंट के छह जवान सवार थे। मृतकों में हिमांशु नेगी पुत्र हीरा सिंह नेगी वर्तमान निवासी हेमपुर पांडे कॉलोनी, काशीपुर, उधमसिंहनगर और ताड़ीखेत निवासी ब्रजेश रौतेला पुत्र गोविंद सिंह के साथ ही एक जवान हरियाणा का निवासी शामिल है।

सैन्‍य सूत्रों के मुताबिक हिमांशु का पार्थिव शरीर आज दोपहर में बागडोरा से सेना के विशेष विमान से दिल्‍ली लाया जाएगा। दिल्‍ली से काशीपुर उसके आवास पर एंबुलेंस से बाय रोड लाया जाएगा। शनिवार को सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हेमपुर डिपो की पांडे कॉलोनी निवासी हिमांशु नेगी की नियुक्ति 27 मार्च 2019 को 7-कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर सिपाही हुई थी। जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करने के बाद वे पश्चिम बंगाल की बिनागुड़ी पोस्‍ट पर तैनात थे। 45 दिन का अवकाश पूरा करने के बाद वे दो जून को ही ड्यूटी पर लौटे थे।

बुधवार की सुबह 11 बजे रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर ने हिमांशु की शहादत की खबर उनके स्‍वजनों को दी थी। हिमांशु नेगी के पिता हीरा सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की संभावना है। आज ही उनके बेटे का 21वां जन्मदिन है।
ये भी पढ़ें
यूपी के नए डीजीपी मुकुल गोयल ने लिया चार्ज, बोले, जनता की मदद से कंट्रोल होगा क्राइम