• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Omicron 32 cases in India, mild symptoms in most patients
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (01:16 IST)

बड़ी राहत, भारत में Omicron के 32 मामले, ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण

बड़ी राहत, भारत में Omicron के 32 मामले, ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण - Omicron 32 cases in India, mild symptoms in most patients
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप के 32 मामलों का पता चला है और सभी मामलों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से, ओमीक्रोन अभी तक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ नहीं डाल रहा है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी।
 
महामारी पर सरकार ने कहा कि भारत में ओमिक्रोन स्वरूप के अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में 9, गुजरात में 3, महाराष्ट्र में 17, कर्नाटक में 2 और दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं।
 
सरकार के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह रेखांकित किया है कि टीकाकरण दर में वृद्धि के साथ विश्व स्तर पर लोक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों का अनुपालन कम हो रहा है।
 
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार को अभी तक कोविड​​-19 के खिलाफ बच्चों को टीका देने के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) से कोई सिफारिश नहीं मिली है।
 
देश में 86.2 प्रतिशत वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, 53.5 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। देश के 19 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है, जबकि तीन राज्यों के 8 जिलों में यह दर 10 प्रतिशत से अधिक है।
ये भी पढ़ें
आगरा : शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, शहीद की पत्नी को देंगे सरकारी नौकरी