गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Oil leak in Air India flight coming from Newark to Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (14:19 IST)

नेवार्क से दिल्ली आ रहे Air India के विमान में तेल रिसा, आपात स्थिति में स्टॉकहोम में उतारा

नेवार्क से दिल्ली आ रहे Air India के विमान में तेल रिसा, आपात स्थिति में स्टॉकहोम में उतारा - Oil leak in Air India flight coming from Newark to Delhi
नई दिल्ली। अमेरिका के नेवार्क से 290 से अधिक यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान के एक इंजन से तेल रिसने के बाद उसे आपात स्थिति में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में उतार लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच करेगा।
 
डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300 ईआर विमान के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था। अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया। बाद में विमान को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया।
 
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में 8 शिशुओं समेत कुल 292 यात्री सवार थे। विमान में चालक दल समेत करीब 300 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि विमान के उतरने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान इंजन संख्या 2 से तेल रिसाव देखा गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी है।
 
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम में उतारा गया। सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन में उतारना पड़ा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
निवर्तमान राज्यपाल को विदा करने खुद हवाई अड्डे पहुंचे जगन मोहन रेड्डी, पैर भी छुए