निवर्तमान राज्यपाल को विदा करने खुद हवाई अड्डे पहुंचे जगन मोहन रेड्डी, पैर भी छुए
विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें विदा करने के लिए अपनी पत्नी, कई मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गणवरम हवाई अड्डा पहुंचे। रेड्डी ने अत्यधिक सम्मान प्रकट करते हुए झुककर हरिचंदन के पैर भी छुए।
हरिचंदन छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए विमान में सवार हुए, जहां वे नए राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।मंगलवार रात राज्यपाल के आधिकारिक विदाई समारोह में रेड्डी ने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य सरकारों और राज्यपालों के बीच संबंध विवादों से प्रभावित हैं, तब हरिचंदन ने विभिन्न संवैधानिक निकायों के बीच अत्यधिक समन्वय कायम करके राज्यपाल पद की शालीनता और गरिमा को बढ़ाया है।
रेड्डी की पत्नी वाई.एस. भारती, आवास मंत्री जोगी रमेश, आंध्रप्रदेश कृषि मिशन के उपाध्यक्ष एम.वी.एस. नागी रेड्डी, विधान परिषद के अध्यक्ष के. मोशेन राजू भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta