• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nuh violence: Mahapanchayat decides to resume yatra on August 28
Written By
Last Updated :गुरुग्राम/पलवल , रविवार, 13 अगस्त 2023 (18:15 IST)

Nuh violence : नूंह में जहां हुआ था दंगा, वहीं फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा, हिन्दू महापंचायत ने लिया फैसला

Nuh violence : नूंह में जहां हुआ था दंगा, वहीं फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा, हिन्दू महापंचायत ने लिया फैसला - Nuh violence: Mahapanchayat decides to resume yatra on August 28
Nuh Violence :  हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिन्दू संगठनों की ओर से रविवार को ‘महापंचायत’ का आयोजन किया गया है। इसमें नूंह में विश्व हिन्दू  परिषद (विहिप) की ‘ब्रज मंडल यात्रा’ को फिर से शुरू करने पर फैसला किया जाएगा, जो 31 जुलाई को क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद रोक दिया था। खबरों के मुताबिक एक बार फिर ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को पूरा करने पर महापंचायत में फैसला लिया गया। हिन्दू महापंचायत में पंच रतन सिंह ने फैसला सुनाया।


उन्होंने कहा 'नूंह हिंसा की जांच राज्य सरकार से नहीं बल्कि एनआईए से कराई जाए। हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जाए।' 
 
‘सर्व जातीय महापंचायत’ में पलवल, गुरुग्राम और आसपास के अन्य स्थानों के लोग शामिल हुए हैं। यह महापंचायत पहले नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई।
 
पलवल के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संदीप मोर ने रविवार को बताया कि पलवल में कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई है। नूंह और पलवल पड़ोसी जिले हैं।
 
यह महापंचायत ‘सर्व हिंदू समाज’ के बैनर तले आयोजित की जा रही है, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दू संगठनों ने हिस्सा लिया।
 
पुलिस ने कहा कि महापंचायत के लिए सीमित संख्या में लोगों के एकत्र होने की अनुमति दी गई है और इस दौरान यदि कोई किसी भी प्रकार का नफरत भरा भाषण देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
नूंह में भीड़ द्वारा विहिप की यात्रा पर हमला किए जाने की घटना और इसके बाद हुई हिंसा में दो होमगार्ड और एक नायब इमाम समेत 6 लोग मारे गए थे।
 
महापंचायत से कुछ समय पहले ही गुरुग्राम में विहिप के नेता देवेंद्र सिंह ने दावा किया कि नूंह में 28 अगस्त को यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Google ने श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि, 60वीं जयंती पर बनाया Doodle