गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 393 people arrested in Haryana violence case, 160 FIRs registered, internet ban extended in Nuh
Written By
Last Updated :चंडीगढ़/गुरुग्राम , शनिवार, 12 अगस्त 2023 (00:23 IST)

हरियाणा हिंसा मामले में 393 लोग पकड़े, 160 FIR दर्ज, नूंह में इंटरनेट पर रोक बढ़ी

Nuh violence
Nuh Violence News : हरियाणा सरकार ने शांति भंग और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए शुक्रवार शाम को नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन को 13 अगस्त रात 11.59 बजे तक बढ़ा दिया। नूंह जिले में पहले शुक्रवार रात 11.59 तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था।
 
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में बताया गया कि नूंह उपायुक्त द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई है और हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं।
 
हरियाणा में इस महीने की शुरुआत में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 अन्य को हिरासत में लिया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
 
218 लोग गिरफ्तार : नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने बताया कि ब्रज मंडल हिंसा मामले के संबंध में जिले में 59 प्राथमिकियां दर्ज कर 218 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, नूंह में पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा की वजह से अवरुद्ध हुई यात्रा को पूरा करने के लिए कुछ हिंदू समूहों के आह्वान के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को लोगों से बिना मंजूरी के जुलूस या फिर कोई रैली नहीं निकालने की अपील की।
 
गौरतलब है कि नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की 'ब्रज मंडल यात्रा' पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी।
 
फिर निकलेगी यात्रा : वीएचपी के मंडल मंत्री देवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सभी हिंदू समूहों ने 28 अगस्त को उस यात्रा को पूरा करने का फैसला किया है, जिस पर 31 जुलाई को नूंह में हमला हुआ था। उम्मीद है कि यात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ पूरी होगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि मेवात धर्म यात्रा 28 अगस्त 2023 को पूरी होगी।
 
गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में आम जनता से अनुरोध किया कि वे उत्तेजक नारे लगाने, भाषण देने, बैनर ले जाने या ऐसे किसी कृत्य में शामिल न हों, जो किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो या फिर शांति भंग कर सकता हो।
 
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अपराध वरुण दहिया ने बताया कि हम किसी विशिष्ट जुलूस के लिए यह अपील नहीं कर रहे हैं। जिले में हालात सामान्य हैं और हमने जिले में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
 
टीवी चैनल का संपादक गिरफ्तार : नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित भड़काऊ पोस्ट करने पर सुदर्शन न्यूज के एक संपादक को यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि टीवी चैनल के स्थानीय संपादक मुकेश कुमार को गुरुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
टीवी चैनल ने अपने स्थानीय संपादक मुकेश कुमार की गिरफ्तारी को मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया और शुरू में आरोप लगाया था कि कुछ गुंडों द्वारा उनका ‘अपहरण’ किया गया था। गत 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर हमले और इसके बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 6 लोग मारे गए थे।
 
पुलिस ने कहा कि कुमार ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि एक विदेशी मीडिया हाउस गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को फोन कर सांप्रदायिक दंगों को लेकर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहा है। शुक्रवार को एक बयान जारी कर गुरुग्राम पुलिस ने कुमार की पोस्ट को ‘आधारहीन, झूठा और भ्रामक’ बताया। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala