एनपीपीए ने 58 औषधियों की कीमत तय की
नई दिल्ली। राष्ट्रीय औषधि कीमत नियामक (एनपीपीए) ने औषधियों में उपयोग होने वाले 58 दवाओं की खुदरा व अधिकतम कीमत तय की है। इनका उपयोग हृदय से जुड़ी समस्या, हेप्टाइटिस सी और मधुमेह के इलाज में किया जाता है। नियामक की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार एनपीपीए 56 दवाओं की कीमत का खुदरा मूल्य तय किया है। साथ ही दो आषधियों की उच्चतम सीमा तय की है। औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत कीमतों को नियत संशोधित किया गया है।
नियामक ने जिन औषधियों के खुदरा मूल्य को नियत किया है, उसका विनिर्माण एवं विपणन विभिन्न कंपनियां करती हैं। इन आषैधियों में सोफोसबुवीर तथा लेडीपासवीर शामिल हैं। इसका उपयोग हेप्टाइटिस सी के इलाज में किया जाता है। एनपीपीए ने तेनेलिगलिपटिन मेटफोरमिन टैबलेट की खुदरा कीमत को भी नियत किया है। इसका उपयोग मधुमेह के इलाज में किया जाता है।