• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bank of China receives license from RBI
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जुलाई 2018 (21:34 IST)

बैंक ऑफ चाइना को रिजर्व बैंक से मिला लाइसेंस

बैंक ऑफ चाइना को रिजर्व बैंक से मिला लाइसेंस - Bank of China receives license from RBI
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने बैंक आफ चाइना को भारत में कामकाज शुरू करने के लिए लाइसेंस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से इसका वादा किया था। पिछले महीने चीन के क्विंगदाओ में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में यह वादा किया गया था। सूत्रों ने बताया कि रिजर्व बैंक ने बैंक आफ चाइना को भारत में अपनी शाखाएं खोलने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है। चीन के राष्ट्रपति को इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने वचन दिया था। बैंक ऑफ चाइना चीन के कुछ सरकारी बैंकों में से एक है।
 
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर मतभेद होने के बावजूद दोनों देश अपने आर्थिक संबंधों को विस्तार देने पर ध्यान दे रहे हैं। पिछले साल डोकलाम में सेनाओं के बीच तनातनी के बाद दोनों देशों ने रिश्तों में सुधार के लिये विभिन्न स्तरों पर बातचीत को बढ़ाया है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे जल्द ही भारत की यात्रा पर आने वाले हैं और दोनों पक्ष उनकी यात्रा के तारीख को अंतिम रूप देने में लगे हैं। 
ये भी पढ़ें
मारा गया आईएस सरगना बगदादी का बेटा