• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now the new virus Tomato Flu has raised concerns
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2022 (13:48 IST)

अब नए वायरस 'टोमैटो फ्लू' ने बढ़ाई चिंता, देश में 80 से ज्‍यादा बच्‍चे पीड़ित

अब नए वायरस 'टोमैटो फ्लू' ने बढ़ाई चिंता, देश में 80 से ज्‍यादा बच्‍चे पीड़ित - Now the new virus Tomato Flu has raised concerns
कोरोनावायरस (Coronavirus) और मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बाद अब नए वायरस टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) ने चिंता बढ़ा दी है, क्‍योंकि इस वायरस से सबसे ज्‍यादा खतरा बच्‍चों को है। देश में इस बीमारी के अब तक 82 मरीज मिल चुके हैं। 'टोमैटो फ्लू' में त्वचा पर लाल निशान के साथ बड़े-बड़े दाने दिखाई देने लगते हैं।

खबरों के अनुसार, केरल में मई से अब तक टोमैटो फ्लू के 82 मरीज मिल चुके हैं। सभी की उम्र 5 साल से कम है। टोमैटो फ्लू का सबसे पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में देखा गया था।इस बीमारी का असर हाथ, पैर और मुंह पर प्रमुखता से दिखाई देता है।

हालांकि इस बीमारी से जान का खतरा ज्‍यादा नहीं है, मगर यह बेहद संक्रामक है। बच्‍चों में इस बीमारी के फैलने का खतरा ज्‍यादा रहता है। इस बीमारी में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। यह फ्लू वयस्कों को भी संक्रमित कर सकता है।
File photo
ये भी पढ़ें
पत्नी ने उतारी BJP नेता की 'आशिकी', बीच सड़क पर चप्पलों से की पिटाई