शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now Drone spotted on Srinagar Airport
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (15:48 IST)

अब श्रीनगर एयरपोर्ट पर नजर आया ड्रोन, फायरिंग के बाद गायब

अब श्रीनगर एयरपोर्ट पर नजर आया ड्रोन, फायरिंग के बाद गायब - Now Drone spotted on Srinagar Airport
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के बाद कई बार ड्रोन नजर आ चुके हैं। ताजा मामले में श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी ड्रोन नजर आया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह ड्रोन था या फिर कुछ और।
 
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर हवाई अड्‍डे पर दोपहर 2.30 बजे के लगभग एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया था। बीएसएफ द्वारा कुछ राउंड फायर करने के बाद ड्रोन लापता हो गया। यह भी कहा जा रहा है कि बुधवार को 3 अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन जैसी उड़ने वाली वस्तुओं को देखा गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमले में ‍इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा था। इस हमले में हाईग्रेड क्वालिटी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। 
ये भी पढ़ें
MP में परिवार के 5 सदस्य मिले मृत, गड्ढों से निकले कंकाल