गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Notice to Rahul, Siddaramaiah and others in defamation case
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , बुधवार, 14 जून 2023 (16:34 IST)

Karnataka: बीजेपी की शिकायत पर मानहानि मामले में राहुल, सिद्धारमैया और अन्य को नोटिस

Karnataka: बीजेपी की शिकायत पर मानहानि मामले में राहुल, सिद्धारमैया और अन्य को नोटिस - Notice to Rahul, Siddaramaiah and others in defamation case
Karnataka: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के खिलाफ यहां की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। बीजेपी की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया है।
 
पूर्व एवं मौजूदा सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली इस अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 (मानहानि) व 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत अपराध का संज्ञान लिया है तथा मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख निर्धारित की है।
 
विशेष अदालत ने मंगलवार को इस संबंध में सभी प्रतिवादियों को समन जारी करने का निर्देश दिया। भाजपा के राज्य सचिव एस. केशव प्रसाद ने विज्ञापनों में झूठे दावे कर पार्टी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाने वाली यह निजी शिकायत 9 मई को दायर की थी।
 
शिकायत के मुताबिक केपीसीसी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले 5 मई को प्रमुख अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में दावा किया था कि राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार 'भ्रष्टाचार में लिप्त थी' और उसने पिछले 4 वर्षों में डेढ़ लाख करोड़ रुपए लूटे हैं। शिकायत के अनुसार विज्ञापन में केपीसीसी की ओर से किए गए दावे 'पूरी तरह से बेबुनियाद, पूर्वाग्रह से ग्रसित और मानहानिकारक थे।'(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Cyclone Biparjoy Update : द्वारका, जामनगर, भुज में तेज हवाओं के साथ बारिश, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे