मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit shah suggestion to rahul gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (14:57 IST)

राहुल गांधी को अमित शाह की सलाह- अपने पूर्वजों से सीखें

amit shah in patan
Amit Shah News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना किसी नेता को शोभा नहीं देता। अमित शाह ने राहुल को अपने पूर्वजों से सीखने की सलाह दी।
 
शाह ने गुजरात के पाटन में एक जनसभा में कहा कि किसी भी देशभक्त व्यक्ति को भारतीय राजनीति पर भारत के भीतर चर्चा करनी चाहिए। विदेश जाकर भारत की राजनीति पर चर्चा करना और देश की आलोचना करना किसी भी पार्टी के नेता को शोभा नहीं देता। राहुल बाबा याद रखिए, देश की जनता ध्यान से देख रही है।
 
गृह मंत्री का इशारा राहुल की हालिया अमेरिका यात्रा की तरफ था, जिस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की आलोचना की थी।
 
शाह ने कहा कि लेकिन कांग्रेस पार्टी को भारत विरोधी बातें करना बंद नहीं करती। राहुल बाबा गर्मी की वजह से छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जा रहे हैं। वह विदेश में देश की आलोचना करते हैं। मैं राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि वह अपने पूर्वजों से सीखें।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हो रहा है। गरीबों के सशक्तीकरण से लेकर युवाओं के लिए अनेक क्षेत्रों की राहें खुली हैं जिससे राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी बढ़ रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, मोदी सरकार ने बनाई शांति समिति