गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Notice issued to AAP leader Saurabh Bhardwaj
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (14:42 IST)

AAP नेता सौरभ भारद्वाज को नोटिस जारी, जानें क्या है मामला

AAP नेता सौरभ भारद्वाज को नोटिस जारी, जानें क्या है मामला - Notice issued to AAP leader Saurabh Bhardwaj
Notice issued to Saurabh Bhardwaj: दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwa) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में नोटिस जारी किया है।ALSO READ: अजय माकन ने केजरीवाल को बताया एंटी नेशनल, कहा AAP के साथ गठबंधन कांग्रेस की भूल
 
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने 23 दिसंबर को पारित आदेश में भारद्वाज को नोटिस जारी किया जिसमें उन्हें सूरजभान चौहान द्वारा दायर शिकायत के आधार पर 9 जनवरी, 2025 तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है।ALSO READ: दिल्ली चुनाव : AAP की अंतिम सूची में केजरीवाल और आतिशी के भी नाम, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
 
यह है मामला : अपनी शिकायत में चौहान ने आरोप लगाया कि भारद्वाज ने 2018 में प्रेस वार्ता में झूठा दावा करके उन्हें बदनाम किया था कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायाधीश ने शिकायतकर्ता को उसी मुद्दे पर पहले की शिकायत की प्रतिलिपि दाखिल करने का अंतिम अवसर भी दिया जिसे एक अन्य अदालत ने खारिज कर दिया था।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta