• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nithyananda has fled the country
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (09:30 IST)

नित्यानंद देश छोड़कर फरार, बच्चों के अपहरण का है आरोप

नित्यानंद देश छोड़कर फरार, बच्चों के अपहरण का है आरोप - Nithyananda has fled the country
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि बच्चों को अगवा करने और उन्हें बंधक बनाने का आरोपी स्वयंभू बाबा नित्यानंद देश छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने अहमदाबाद में अपना आश्रम चलाने के लिए बच्चों को अगवा करने और उन्हें बंधक बनाकर अनुयायियों से चंदा जुटाने के काम में लगाने के आरोप में नित्यानंद के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
पुलिस ने इस मामले में दो महिला अनुयायियों- साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को भी गिरफ्तार किया था। दोनों पर कम से कम चार बच्चों को अगवा करने और उन्हें एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखने का आरोप है। आश्रम के लिए चंदा एकत्र करने के काम में इन बच्चों का इस्तेमाल बाल मजदूरों के तौर पर किया जा रहा था।
 
विदेश भागा नित्यानंद : इस बीच अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक आर. वी. असारी ने बताया कि नित्यानंद विदेश भाग गया है और अगर जरूरत पड़ी तो गुजरात पुलिस उचित माध्यम के जरिए उसकी हिरासत हासिल करेगी।
 
महंगा पड़ा नित्यानंद को आश्रम के लिए जमीन देना : विवादित स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद को आश्रम के लिए जमीन पट्टे पर देने में सरकारी मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रधानाचार्य हितेश पुरी को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उसे जमानत भी मिल गई।
 
निरस्त किया पट्टा : स्कूल के प्रधानाचार्य हितेश पुरी ने कहा कि हमने पट्टा करार निरस्त कर दिया है। उन्होंने हालांकि इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की कि क्या जमीन को पट्टे पर देने से पहले बोर्ड से अनुमति मांगी गई थी।
 
CBSE ने मांगी रिपोर्ट : सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने बिना अनुमति के स्वामी नित्यानंद आश्रम को डीपीएस मणिनगर, अहमदाबाद की भूमि पट्टे पर देने के मामले में जांच करने के लिए राज्य शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें
TRAI का दूरसंचार कंपनियों को आदेश, दो बंद हो चुके मोबाइल नंबरों की सूची