PMC बैंक घोटाला, खाताधारकों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को घेरा, मिला यह जवाब
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बुधवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के खाता धारकों ने घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी वित्त मंत्री से रुपए दिलाने की मांग कर रहे थे।
खाताधारकों ने भाजपा कार्यालय पर निर्मला सीतारमण से कहा कि वह किसी भी तरह बैंक के खातों में जमा उनके रुपए दिलवाएं, उन्हें नहीं मतलब कि आरबीआई (RBI) या कोर्ट क्या कर रहा है। बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और हालात को काबू में किया।
निर्मला सीतारमण ने भी नाराज लोगों को पैसे वापस दिलवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मैं आरबीआई गवर्नर से कहूंगी कि वो आप लोगों को पीएमसी बैंक से पैसे निकालने दें।
बाद में वित्तमंत्री ने बीजेपी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार का इस बैंक घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। इस पूरे मामले को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देख रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने मंत्रालय के सचिवों से भी कहा है कि इस मामले में ग्रामीण विकास मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम करें।