रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (00:30 IST)

निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश करेंगी मोदी सरकार 2 का पहला पूर्ण बजट

Nirmala Sitharaman। निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश करेंगी मोदी सरकार 2 का पहला पूर्ण बजट - Nirmala Sitharaman
नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 5 जुलाई को पेश होगा। नवनियुक्त वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 2019-20 का पूर्ण बजट लोकसभा में 5 जुलाई को पेश करेंगी। आम चुनावों के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का अंतरिम बजट फरवरी में तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में 17वीं लोकसभा का बजट सत्र सोमवार 17 जून से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह सत्र शु्क्रवार 26 जुलाई 2019 तक चलेगा।
 
राज्यसभा का सत्र 20 जून को शुरू होगा और 26 जुलाई तक चलेगा। वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट 5 जुलाई को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। इस सत्र में 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का भी चुनाव होगा। 20 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार 2 में 51 मंत्री करोड़पति और 22 पर आपराधिक मामले