• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA raids on the premises of PFI leaders-activists in Kerala
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (09:28 IST)

केरल में PFI नेताओं-कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

केरल में PFI नेताओं-कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी - NIA raids on the premises of PFI leaders-activists in Kerala
थिरुवअनंतपुरम। आज गुरुवार तड़के 4 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI), उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़े 58 ठिकानों पर छापेमारी की। सुबह राज्य के कई शहरों में एनआईए की टीम पहुंची और चिन्हित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। प्रतिबंधित होने के बाद पीएफआई अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के संपर्क में था और फंड जुटाने की कोशिश कर रहा था।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए को सूचना मिली है कि पीएफआई को किसी और नाम से खड़ा करने की कोशिश हो रही है जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस साल सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशविरोधी गतिविधियों के चलते पीएफआई और उससे संबंधित अन्य शाखाओं को प्रतिबंधित कर दिया था। प्रतिबंधित होने के बाद पीएफआई अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के संपर्क में था और फंड जुटाने की कोशिश कर रहा था।
 
आज की कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है जो पीएफआई के ओवरग्राउंड वर्कर थे यानी आधिकारिक तौर पर पीएफआई के सदस्य नहीं थे लेकिन उसके लिए काम करते थे। सितंबर से अब तक एनआईए की केरल में पीएफआई के खिलाफ यह 5वीं रेड है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक केरल में ही पीएफआई के सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं, जो पिछली बड़ी कार्रवाईयों के बाद भी अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एयरलाइंस में मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो