कन्हैयालाल मर्डर में NIA ने की 7वीं गिरफ्तारी, रियाज का करीबी फरहाद धराया
राजस्थान के उदयपुर में बीते महीने नूपुर शर्मा समर्थक कन्हैया लाल का सिर कलम कर नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कन्हैया हत्याकांड मामले में अब तक यह सातवीं गिरफ्तारी है और गिरफ्तार युवक रियाज अत्तारी का करीबी बताया जा रहा है।
एनआईए ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 साल के फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला के रूप में हुई है। फरहाद को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि वह हत्या के दो मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अत्तारी का करीबी आपराधिक सहयोगी था और उसने दर्जी को मारने की साजिश में सक्रियता से भाग लिया था। बता दें कि कन्हैया लाल की 28 जून को उसकी सिलाई की दुकान के अंदर खंजर से सिर काटकर हत्या कर दी गई थी।
रियाज अत्तारी द्वारा कन्हैया पर किए गए भीषण हमले को गौस मोहम्मद ने अपने फोन पर रिकॉर्ड किया था और वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया था। उन्होंने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए बाद में एक अन्य वीडियो में कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैया लाल की हत्या कर दी है।