सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nhrc issues notice to the ministry of home affairs on the issue of amnesty closed its work in india
Written By कृष्णपालसिंह जादौन

एमनेस्टी के भारत में अपना काम बंद करने के मुद्दे पर NHRC ने गृह मंत्रालय को जारी किया नोटिस

एमनेस्टी के भारत में अपना काम बंद करने के मुद्दे पर NHRC ने गृह मंत्रालय को जारी किया नोटिस - nhrc issues notice to the ministry of home affairs on the issue of amnesty closed its work in india
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के भारत में अपना काम बंद करने के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एमनेस्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार उसे परेशान कर रही है।
 
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारत में अपने खातों के पूरी तरह फ्रीज होने के बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल ने देश में अपना सभी काम कथित तौर पर बंद कर दिया है।
बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है और गृह सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार को नोटिस जारी किया है, मीडिया में आई खबरों के अनुसार एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणियां मांगी गई हैं।  
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मंगलवार को कहा था कि उसके खातों पर रोक लगाए जाने (फ्रीज) के कारण वह भारत में अपनी सभी गतिविधियों को रोक रहा है। उसने दावा किया है कि उसको निराधार आरोपों को लेकर लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा था कि एमनेस्टी इंटरनेशनल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, अतिरंजित और सच्चाई से परे है।
मंत्रालय ने कहा था कि मानवीय कार्यों और सत्ता से दो टूक बात करने के बारे में दिए गए मोहक बयान और कुछ नहीं, बल्कि संस्था की उन गतिविधियों से सभी का ध्यान भटकाने का तरीका है, जो भारतीय कानून का सरासर उल्लंघन करते हैं।
 
एमनेस्टी इंडिया ने एक बयान में कहा कि संगठन को भारत में कर्मचारियों को निकालने और उसके जारी सभी अभियान और अनुसंधान कार्यों को रोकने के लिए मजबूर किया गया है। (एजेंसियां)