• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. News of Anant Radhika's post wedding party denied
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2024 (10:32 IST)

ब्रिटेन के स्टोक पार्क होटल ने अनंत राधिका की शादी के बाद की पार्टी होने की खबरों का खंडन

anant radhika
Anant Radhika's wedding party : अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का विवाह हो चुका है। इस विवाह का जामनगर में प्री-वेडिंग से लेकर मुंबई में 12 जुलाई को शादी और रिसेप्‍शन तक खूब जश्‍न मनाया गया। दूसरी ओर गुरुवार को खबर आई कि अब लंदन में अंबानी परिवार शादी की पार्टी देने वाला है और उसने इसके लिए 7 स्‍टार होटल को 2 महीने के लिए बुक किया है। लेकिन अब होटल स्‍टोक पार्क (Hotel Stoke Park) ने इस मामले को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है।

 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने गत 12 जुलाई को मुंबई में गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी की थी। इस शादी के बाद 3 दिनों तक धूमधाम से रिसेप्‍शन पार्टी में जश्न मनाया गया। अब जब शादी की रस्में खत्म हो गई हैं, तब ब्रिटेन के अखबार 'द सन' ने रिपोर्ट में दावा किया कि अंबानी परिवार लंदन में वेडिंग पार्टी देने वाली है। यह भी कहा गया है कि वहां 7 स्‍टार होटल स्‍टोक पार्क को 2 महीनों के लिए बुक किया गया है। लेकिन अब खुद होटल ने इन दावों को खारिज किया है।

 
स्‍टोक पार्क एस्‍टेट ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। इसमें अंबानी परिवार का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन कहा गया है कि उनके यहां ऐसी किसी वेडिंग पार्टी नहीं हो रही है। होटल स्टोक पार्क ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि स्टोक पार्क में हम आमतौर पर प्राइवेट मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में मीडिया में आई अटकलों और सटीक जानकारी के हित में हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस साल गर्मियों में हमारे एस्टेट में शादी का कोई जश्‍न आयोजित नहीं किया जा रहा है।

Edited by: Ravindra Gupta