• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian nurse sentenced to death in Yemen
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 जुलाई 2024 (00:50 IST)

यमन में भारतीय नर्स को सुनाई मौत की सजा, राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला

यमन में भारतीय नर्स को सुनाई मौत की सजा, राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला - Indian nurse sentenced to death in Yemen
Indian nurse sentenced to death in Yemen : यमन के उच्चतम न्यायालय ने एक भारतीय नर्स को यमन के एक नागरिक की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई है और उसका मामला फिलहाल उस देश के राष्ट्रपति के पास है।विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।
 
सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है जिसमें जेल में बंद नर्स निमिषाप्रिया तक राजनयिक पहुंच प्रदान करना तथा मामले में उसकी पैरवी के लिए वकील उपलब्ध कराना शामिल है।
उन्होंने लिखित जवाब में कहा, सना में यमन के उच्चतम न्यायालय ने भारतीय नर्स निमिषाप्रिया को यमन के एक नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। विदेश राज्य मंत्री ने कहा, मौत की सजा के तामील होने संबंधी मुद्दा वर्तमान में यमन के राष्ट्रपति के पास है। सिंह ने कहा कि सरकार को निमिषाप्रिया के मामले के संबंध में नागरिक समाज सहित कुछ प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने निमिषाप्रिया की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ‘ब्लड मनी’ (हत्यारे या उसके परिवार की ओर से मारे गए व्यक्ति के परिवार को दी जाने वाली धनराशि) का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम उठाया है, सिंह ने कहा कि यह मृतक के परिवार और नर्स के परिवार के बीच का मामला है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पेरेंट्स की शादी पर पुलिस ने भेजी रिपोर्ट, कोर्ट से पिता को राहत