रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. New pension scheme PMVVY
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (15:42 IST)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोदी सरकार की नई पेंशन योजना, जानिए क्या है खास...

वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोदी सरकार की नई पेंशन योजना, जानिए क्या है खास... - New pension scheme PMVVY
नई दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोदी सरकार आज एक नई निवेश स्कीम लांच करने जा रही है। सरकार द्वारा घोषित यह नई पेंशन योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। जानिए इस स्कीम से जुड़ी खास बातें... 
 
* यह योजना 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक उपलब्ध रहेगी। इसे सर्विस टैक्स और जीएसटी से बाहर रखा गया है।
* इस योजना का इस्तेमाल मासिक पेंशन के तौर पर किया जा सकता है।
* अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत 10 साल के लिए 1,44,578 रुपए का एकमुश्त निवेश करता है तो उसको हर महीने 1,000 रुपए पेंशन मिलेगी।
* योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की अगर 10 साल के दौरान मौत हो जाती है तो पूरा पैसा उसके नॉमिनी को वापस हो जाएगा।
* इस योजना को एलआईसी के माध्यम से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
* यह योजना 10 साल के लिए 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष मासिक देय (8.30 प्रतिशत प्रतिवर्ष प्रभावी के समतुल्य) का निश्चित रिटर्न सुनिश्चित कराती है।
*  साल की पॉलिसी अवधि के अंत तक पेंशनधारक के जीवित रहने पर योजना के क्रय मूल्य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा।
* इस योजना के तहत ऋण का भी प्रावधान किया गया है। 
* इस योजना में स्वयं या पति या पत्नी की किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए समयपूर्व निकासी की अनुमति भी है।
* समयपूर्व निकासी के मामले में योजना क्रय मूल्य की 98 प्रतिशत राशि वापस की जाएगी।
ये भी पढ़ें
रेलवे के लिए प्राथमिकता है साइबर सुरक्षा : प्रभु