शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. New guideline issued for air travel of government employees
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जून 2022 (14:11 IST)

विमान यात्रा से 21 दिन पहले बुक करें टिकट, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

विमान यात्रा से 21 दिन पहले बुक करें टिकट, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन - New guideline issued for air travel of government employees
नई दिल्ली। गैर जरूरी खर्च में कटौती करने की कवायद के तहत वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे जिस यात्रा श्रेणी के हकदार हैं, उसमें उन्हें सबसे सस्ता किराया चुनना चाहिए और दौरों तथा एलटीसी के लिए अपनी हवाई यात्रा की तारीख से कम से कम 3 हफ्ते पहले टिकट बुक करना चाहिए।

व्यय विभाग की ओर से जारी कार्यालय पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों को यात्रा के प्रत्येक चरण के लिए केवल एक ही टिकट बुक करना चाहिए और यात्रा कार्यक्रम को मंजूरी मिलने की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान भी बुकिंग की जा सकती है लेकिन बेवजह टिकट रद्द करने से बचना चाहिए।

सरकारी कर्मचारी वर्तमान में सिर्फ तीन अधिकृत यात्रा एजेंटों से ही हवाई टिकट खरीद सकते हैं जिनमें बॉमर लॉरी एंड कंपनी, अशोक ट्रैवल एंड टूर्स और आईआरसीटीसी शामिल हैं।

सरकारी खर्च पर हवाई टिकट की बुकिंग से संबंधित नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक यात्रा के 72 घंटे से भी कम समय के भीतर बुकिंग करने, यात्रा के 24 घंटे से भी कम समय में टिकट रद्द करने पर कर्मचारी को स्व घोषित स्पष्टीकरण देना होगा।

इसमें कहा गया है, कर्मचारियों को अपनी यात्रा श्रेणी में उपलब्ध सबसे सस्ती उड़ानें चुननी चाहिए।निर्देशों के मुताबिक किसी भी एक यात्रा के लिए सभी कर्मचारियों के टिकट एक ही यात्रा एजेंट के जरिए बुक करने चाहिए और इन बुकिंग एजेंट को किसी तरह का शुल्क अदा नहीं किया जाना चाहिए।

इसमें कहा गया, कर्मचारियों को यात्रा से कम से कम 21 दिन पहले टिकट बुक करने चाहिए और सबसे प्रतिस्पर्धी किराए को चुनना चाहिए जिससे कि सरकारी खजाने पर कम से कम भार पड़े।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’