• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. air turbine fuel price hiked
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (15:15 IST)

हवाई यात्रा होगी महंगी, एयर टरबाइन फ्यूल के दाम 2 फीसदी बढ़े

हवाई यात्रा होगी महंगी, एयर टरबाइन फ्यूल के दाम 2 फीसदी बढ़े - air turbine fuel price hiked
नई दिल्ली। हवाई सफर करने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। दरअसल आज यानी अप्रैल का महीना शुरू होते ही पहले दिन जेट फ्यूल या एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम बढ़ गए हैं। इस बारे में हाल ही में मिली जानकारी के तहत ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है, वहीं इसके बाद जेट फ्यूल की कीमत 1,12,924.83 रुपए प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है।
 
एटीएफ की कीमतों में इस साल 7वीं बार बढ़ोतरी हुई है, वहीं राजधानी दिल्ली में इसके दामों में 2 फीसदी यानी 2,258.54 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद ATF के दाम 1,12,924.83 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War: विदेश मंत्री जयशंकर का 'नो नॉनसेंस' एटिट्यूड हिट, विदेशी प्रतिनिधि भी हुए मुरीद