विमान की खिड़की पर थूका पान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
विमान यात्रा के दौरान एक गुटखा प्रेमी ने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा। किसी पान मसाला खाने वाले यात्री ने बिना कुछ सोचे-समझे फ्लाइट की खिड़की के पास ही थूक दिया। सोशल मीडिया पर उसकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।
खबरों के अनुसार, एक गुटखा प्रेमी ने अपने निशान फ्लाइट की विंडो पर छोड़ दिए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।किसी पान मसाला खाने वाले यात्री ने फ्लाइट की खिड़की के पास ही थूक दिया, जिससे फ्लाइट की पूरी दीवार लाल हो गई।
वहीं अब यूजर भी इस फोटो पर अपने ही स्टाइल में रिएक्शन दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चाहे सड़क हो, रेलवे प्लेटफ़ॉर्म हो, ट्रेन कोच हो, कोई बिल्डिंग हो लोग पान या गुटखा खाकर थूकने से बाज़ नहीं आते।