गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nestle, Maggi Manufacturer Company, Maggi seller, Barabanki court
Written By
Last Modified: बाराबंकी , बुधवार, 30 मार्च 2016 (20:15 IST)

नेस्ले और 2 मैगी विक्रेताओं पर मुकदमा

Nestle
बाराबंकी। जांच नमूने मानक से कम पाए जाने की वजह से मैगी की निर्माता कंपनी नेस्ले तथा इस उत्पाद को बेचने वाले 2 दुकानदारों के खिलाफ बाराबंकी की एक अदालत में मुकदमा दायर किया गया है।
जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बुधवार को यहां बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पिछले साल 30 मई को बाराबंकी जिले के जोशी टोला में उमेश चंद्र नामक व्यक्ति की दुकान पर बेची जा रही मैगी का नमूना लिया था। उमेश ने यह मैगी रवीन्द्र ट्रेडर्स की दुकान से खरीदी थी।
 
उन्होंने बताया कि गोरखपुर की प्रयोगशाला में हुई जांच की रिपोर्ट में नमूनों को मानक से कम पाया गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद नेस्ले और दोनों विक्रेताओं को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला।
 
वर्मा ने बताया कि इस पर नेस्ले और मैगी बेचने वाले संबंधित दुकानदारों के खिलाफ बाराबंकी की अपर जिलाधिकारी अदालत में मंगलवार को मुकदमा दायर किया गया है। (भाषा)