1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjoot Singh Sidhu put black flag at his home
Written By
पुनः संशोधित: मंगलवार, 25 मई 2021 (12:40 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया किसानों का समर्थन, घर पर लगाए काले झंडे

अमृतसर। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब खुलकर किसानों ने समर्थन में आ गए हैं। किसान आंदोलन के समर्थन में उन्होंने पटियाला और अमृतसर स्थित घरों पर काले झंडे लगाए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि 26 मई को किसानों के आंदोलन के 6 महीने पूरे हो रहे हैं। किसानों ने इस दिन को किसान काला दिवस के तौर मनाने का फैसला किया है।
 
 
इससे पहले सिद्धू ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि वह किसानों के समर्थन में अपने घर पर काला झंडा लहराएंगे और उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसा ही करने का आह्वान किया हैं।
 
सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में मैं अपने दोनों घरों (अमृतसर और पटियाला) पर कल सुबह साढ़े नौ बजे काला झंडा लहराऊंगा....सभी से अनुरोध है कि वे भी ऐसा तब तक करें जब तक कि इन काले कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता या राज्य सरकार के जरिये निश्चित एमएसपी और खरीद की वैकल्पिक प्रक्रिया मुहैया नहीं करा दी जाती।‘
ये भी पढ़ें
Fact Check: फिटकरी, हल्दी और सेंधा नमक से होगा ब्लैक फंगस का इलाज? PIB ने दावे को बताया फर्जी