• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National Talent Search Examination, NCERT, NTS
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (20:39 IST)

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्तर दो में अब होंगे दो पत्र

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्तर दो में अब होंगे दो पत्र - National Talent Search Examination, NCERT, NTS
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अगले साल मई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएस) स्तर दो की परीक्षा की रूपरेखा में बदलाव किए हैं। अब एनटीएस स्तर दो परीक्षा में तीन की बजाए दो पत्र होंगे और नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं रहेगा।
 
एनसीईआरटी के शैक्षणिक सर्वेक्षण संकाय के प्रपत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की समीक्षा समिति की 30 अक्‍टूबर 2017 को हुई बैठक में 13 मई 2018 को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्तर दो के प्रारूप में कुछ बदलाव का निर्णय किया गया।
 
एनटीएस स्तर दो के परिवर्तित प्रारूप के अनुसार, अब इस परीक्षा में तीन पत्रों की बजाए दो पत्र होंगे। इसमें भाषा परीक्षा के पत्र को समाप्त कर दिया गया है। प्रथम पत्र में मानसिक क्षमता परीक्षा (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) होगा, जिसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। इस पत्र के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। पहले मानसिक क्षमता परीक्षा में 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाते थे और इसकी समय अवधि 45 मिनट होती थी।
 
 
दूसरा पत्र शैक्षणिक कौशल परीक्षा (स्कालिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट) का होगा और इसमें पहले की तरह 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें विज्ञान के 40 प्रश्न, गणित के 20 प्रश्न और सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की समय अवधि दो घंटे की होगी।
 
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्तर दो की परीक्षा में अब नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं होगा। पहले इसमें नकारात्मक अंक का प्रावधान था और गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिए जाते थे।
 
 
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्तर दो परीक्षा में दोनों पत्रों में अलग-अलग पास होने वाले छात्रों को ही मेधा सूची में शामिल किया जाएगा। इसके लिए छात्रवृति पाने वालों का चयन मेंटल एबिलिटी टेस्ट और स्कालिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट के कुल अंकों पर आधारित मेधा के आधार पर होगा।
 
इन दोनों पत्रों में उत्तीर्ण होने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और निशक्त वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि सामान्य श्रेणी के छात्रों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। (भाषा)