• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nation remembers Rajiv Gandhi on death anniversary
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 21 मई 2016 (12:45 IST)

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देशवासियों ने दी श्रद्धांजलि

Rajiv gandhi
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर आज शनिवार को याद किया गया और इस अवसर पर कई नेताओं ने यहां उनके स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिवंगत नेता की पत्नी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका गांधी एवं दामाद रॉबर्ट वाड्रा के साथ वीरभूमि में राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, सुशील कुमार शिंदे, पीसी चाको, शीला दीक्षित और डीपीसीसी अध्यक्ष अजय माकन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।
 
भारत के 6ठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में 21 मई 1991 में हत्या कर दी गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश सीमा को 2 साल में सील कर देंगे : सोनोवाल